Mahakumbh 2025: CM योगी खुद बसंत पंचमी के अमृत स्नान की तैयारियां देखने पहुंचे, अफसरों से कहा पूरी तरह रहें अलर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एम योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को महाकुंभ एरिया का एरियल सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने मेले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मेला क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि वे पूरी तरह से अलर्ट रहे ताकि किसी तरह की कोई चूक न होने पाए। दरअसल मौनी अमावस्या पर हादसे के बाद अब 3 फरवरी बसंत पंचमी को होने वाले अमृत स्नान के लिए महाकुंभ क्षेत्र में व्यवस्थाओं को पहले से ज्यादा दुरुस्त किया गया है। वहीं इस बीच, महाकुंभ ने दुनिया भर के एंबेसडर्स को अट्रैक्ट किया है। शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, भारत में एस्टोनियाई एंबेसडर मार्जे लूप ने इस आयोजन की तारीफ की। उन्होंने कहा यह भारत और हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण आयोजन है। ऐसा बहुत कम होता है। एस्टोनिया से 70 आगंतुक भी महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। मैं इसके लिए विदेश मंत्रालय का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने हमें इसमें जाने का अवसर दिया।

नेपाल के एंबेसडर ने की तारीफ
भारत में नेपाल के एंबेसडर शंकर प्रसाद शर्मा ने कहा कि महाकुंभ “बहुत पवित्र अवसर” है। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि ये लाखों लोग पवित्रता और ज्ञान की तलाश में हैं और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा बनूंगा। भारत में दक्षिण अफ्रीका के हाई कमिशनर अनिल सूकलाल ने महाकुंभ को “जीवन में एक बार होने वाला अनुभव” और “मानवता का वैश्विक उत्सव” बताया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool