भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को शहरी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के मासिक मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। सीएम यादव ने भोपाल में सीएम हाउस में आयोजित ‘देवी अहिल्या बाई होल्कर शहरी महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। महिलाओं ने सीएम यादव को एक बड़ी राखी भी भेंट की और राखी भी बांधी।
आज मैं नगर निकायों के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय (प्रति माह) में 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा करता हूं। अब नगर निगम के महापौर का मानदेय 22,000 रुपये से बढ़ाकर 26,400 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 18,000 रुपये से बढ़ाकर 21,600 रुपये और पार्षद का मानदेय अगले महीने से 12,000 रुपये से बढ़ाकर 14,400 रुपये किया जाएगा,” सीएम यादव ने कहा। इसी तरह नगर पालिका में अध्यक्ष का मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,200 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,800 रुपये से बढ़ाकर 5,760 रुपये और पार्षद का मानदेय 3,600 रुपये से बढ़ाकर 4,320 रुपये किया जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद के अध्यक्ष का मानदेय 4,800 रुपये से बढ़ाकर 5,760 रुपये, उपाध्यक्ष का मानदेय 4,200 रुपये से बढ़ाकर 5,040 रुपये और पार्षद का मानदेय 2,800 रुपये से बढ़ाकर 3,360 रुपये किया जाएगा।
