MP News: ड्रोन सर्चिंग में पुलिस को दिखा अवैध जखीरा, छापा मारकर माफिया को पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

MP News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के आदेश पर एवं सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिले के आबकारी बल, पुलिस एवं राजस्व के संयुक्त दल द्वारा अतिसंवेदनशील महेश्वर के ग्राम सोमाखेड़ी एवं कसरावद के ग्राम भीलगांव में अवैध मदिरा के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया।

 

जिसमें ड्रोन कैमरे के सहायता से अवैध मदिरा के ठिकानों को चिन्हित कर दबिश दी गई। जिसमें 985 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई एवं 16700 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया।

जब्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 21 लाख रुपए है। अवैध मदिरा के विरुद्ध की गई कार्रवाई में कुल 25 प्रकरण पंजीबद्ध कर 04 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। उक्त प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) (च)एवं 34(2)के अंतर्गत दर्ज किए गए।

दोनों अतिसंवेदनशील ग्रामों में पूर्व में आबकारी दल एवं पुलिस बल पर आदतन अपराधियों द्वारा हमले की घटनाएं घटित हो चुकी है। जिसके मद्देनजर आबकारी पुलिस एवं राजस्व विभाग के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारी द्वारा उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाही में आधुनिक यंत्रों जैसे ड्रोन कैमरा आदि के माध्यम से अवैध मदिरा के स्थानो को चिन्हित कर छापेमार कार्रवाई की गई। जिसमें भारी मात्रा में अवैध मदिरा एवं मदिरा निर्माण की सामग्री मौके से जब्त की गई। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा एवं सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने मौके पर उपस्थित रहकर कार्यवाही को अंजाम दिया।

कार्रवाई में संयुक्त दल में एडीशनल एसपी मनोहर बारिया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोहर गवली, आबकारी कंट्रोलर एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोरी, तहसीलदार सस्तिया एवं थाना मंडलेश्वर एवं कसरावद तथा पुलिस लाइन का बल एवं जिला खरगोन आबकारी के समस्त वृत उप निरीक्षक तथा स्टाफ का योगदान रहा।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool