ग्रामीण को फांसी देने वाले नक्सली गिरफ्तार, ले गए थे अपहरण कर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुकमा24 मार्च 2025. जिले में थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत एक महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी नक्सली थाना कोंटा क्षेत्र के ग्राम गंगराजपाड़ में ग्रामीण की हत्या में शामिल थे। विदित हो कि माओवादियों द्वारा मृतक गंगराजपाड़ निवासी ताती बुधरा घर से पकडक़र कुछ दूर जंगल में ले जाकर नक्सली एक राय होकर हाथ मुक्का,डण्डा, बण्डा एवं बंदूक के कुन्दे (बट) से मारपीट किये और गले में रस्सी का फन्दा लगाकर दोनों ओर से खींचकर मृतक ताती बुधरा की हत्या कर दिये।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool