नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 16 पर अफरा-तफरी मच गई. घटना में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है. रेलवे ने पहले कहा है कि स्टेशन पर भगदड़ नहीं मची थी, भीड़ की वजह से सफोकेशन जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
हालांकि रविवर को सामने आई शुरुआती रिपोर्ट में माना गया है कि सीढ़ियों पर भगदड़ मची थी. हादसे के बाद डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. भगदड़ का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं है लेकिन चर्चा है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को पकड़ने के लिए एक साथ भीड़ स्टेशन पर उमड़ गई थी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे की ओर से चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.
New Delhi Stampede: इस वजह से मची भगदड़, शुरुआती जांच रिपोर्ट में सामने आई बड़ी चूक
