महिला डॉक्टर को नोटिस, मरीज से 6 हजार रिश्वत मांगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिलासपुर 24 मार्च 2025. जिला अस्पताल के 100 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में स्त्री रोग विभाग के एक महिला डॉक्टर पर महिला मरीज से इलाज के नाम पर 6 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। भ्रष्टाचार के आरोप पर सिविल सर्जन ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना चौधरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही, डॉक्टर के एमटीपी (गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) पर रोक लगा दी है। दरअसल, जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और डॉक्टर के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में मरीज और उसके परिजन 2 हजार रुपए देने और बाकी चार हजार रुपए नहीं दे पाने की बात कह रहे हैं। इससे गुस्से में आकर डॉक्टर ने उसके साथ फोन पर दुर्व्यवहार किया।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool