Pariksha Pe Charcha 2025: इस बार खास होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’, दीपिका पादुकोण और मैरी कॉम जैसी हस्तियां होंगी शामिल, बच्चों से करेंगी बात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आठवां संस्करण एक अलग अंदाज में आयोजित किया जाएगा। इस बार के कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी।

यह मेगा इवेंट 10 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली के ‘भारत मंडपम’ में होने वाला है। सूत्रों ने बताया कि दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ पर छात्रों से बात करेंगी। वहीं, ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम और सद्गुरु जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के अपने अनुभव शेयर करके छात्रों को प्रेरित करने का काम करेंगे।

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि 10 फरवरी को प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में कुल आठ कड़ियां होंगी। इनमें विशेषज्ञ छात्रों से बात करेंगे और उन्हें एग्जाम वरियर (परिक्षा को लेकर तनाव में घिरे रहने वाले) से लेकर एग्जाम वॉरियर (तनावमुक्त होकर परीक्षा देने वाले) बनने के उपाय सुझाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम में पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा, सेलिब्रिटी पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, हेल्थ इंफ्लूएंसर फूड फार्मर, अभिनेता विक्रांत मैसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, यूट्यूबर टेक्निकल गुरु जी और राधिका गुप्ता भी शामिल होंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक वार्षिक कार्यक्रम है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान, वह छात्रों के परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित सवालों के जवाब भी देते हैं।

छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया था। उसमें देश-विदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी चयनित उम्मीदवारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देंगे। छात्रों को सीधे उनसे बातचीत करने का दुर्लभ अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम पीएम मोदी की किताब “एग्जाम वॉरियर्स” से प्रेरित है। इसका उद्देश्य चिंता के बजाय आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना और विकसित करना है।

इस कार्यक्रम के लिए 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में यह कार्यक्रम प्रासंगिक और प्रभावशाली बने रहने के लिए नई तकनीकों और इंटरैक्टिव तत्वों को शामिल करने के लिए विकसित हुआ है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool