संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ. वहीं दूसरे दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. संसद में आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है.
सत्र शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चर्चा के दौरान महाकुंभ को लेकर सवाल खड़े किए. इसके अलावा उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं आज मंगलवार शाम को पीएम मोदी संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे.
