प्रधानमंत्री नरेंद्र 14 मई मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले हैं। उत्तर प्रदेश से ही देश को सबसे अधिक प्रधानमंत्री मिले हैं। पीएम मोदी तीसरी बार अपना नामांकन भरेंगे, और इससे पहले वह एक भव्य रोडशो करेंगे। वहीं इस बार वाराणसी की सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने को लेकर पीएम मोदी डोर 2 डोर प्रचार करने की जगह भव्य रोडशो करने जा रहे हैं।
12 राज्यों के मुख्यमंत्री होने शामिल:
पीएम मोदी 13 मई को शाम 5 बजे से रोडशो की शुरुआत करेंगे जो लगभग 5 किलीमीटर लंबा होगा इस रोड शो में अमित शाह, सीएम योगी सहित कई केंद्रीय मंत्री और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी 14 मई को 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन दाखिल करेंगे।
यहां से गुजरेगा पीएम मोदी का रोड शो
पीएम के रोड शो की शुरुआत BHU से होगी और केवी धाम पर जाकर खत्म होगी। बता दें कि यह रोडशो इस दौरान सोनारपुरा से होते हुए गोदावली, अस्सी घाट, जागंबरी और बांसफाटक के रस्ते से गुजरेगी। इस रोडशो की तैयारी बीजेपी के द्वारा इस बार कुछ खास अंदाज में की गई है. इन सब के अलावा इस रैली में रोडशो के दौरान मिनी इंडिया का झलक देखने को मिल सकता हैं.
