राजनांदगांव 29 मार्च 2025: चैत्र नवरात्र पर्व 30 मार्च से शुरू होने को लेकर देवी मंदिरों में तैयारियां अंतिम दौर में है। कल 30 मार्च को नवरात्र प्रारंभ, 2 अप्रैल को पंचमी और 6 अप्रैल को रामनवमीं पर्व मनाया जाएगा। चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में जहां आस्था की जोत प्रज्जवलित होगी। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए पुलिस ने तगड़ी तैयारी की है।
सुरक्षा के मद्देनजर एक हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिए अलग-अलग सेक्टर तय किया गया है। जिसमें ऊपर स्थित मां बम्लेश्वरी के सीढ़ी मार्ग और छीरपानी तक 450 जवान तैनात रहेंगे। वहीं नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर और मेला प्रांगण के लिए 300 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इस तरह पदयात्रियों और अलग-अलग रास्तों से डोंगरगढ़ पहुंच मार्ग में भी पेट्रोलिंग पार्टियां लगातार गश्त करेगी। इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया है। आपातकालीन स्थिति से निपटने जवान हरदम मुस्तैद रहेंंगे।
चैत्र नवरात्र पर्व पर शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना के लिए कक्षों को सजाया जा रहा है। भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर समितियों की ओर से विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। शहर के नामी मंदिरों में हर साल स्थानीय और बाहरी भक्तों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में मंदिर प्रांगणों में टेंट भी लगाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को भी चैत्र नवरात्रि के लिए आकर्षक रूप दिया गया है। डोंगरगढ़ के ऊपर और नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी के प्रांगण में तैयारी पूरी कर ली गई है।
