Raipur Breaking: रेलवे स्टेशन के पास नशीली कफ सिरप बेचने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में महिला से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 31 जनवरी की है, जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने 10 फरवरी को दर्ज कराई थी। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन पीड़िता अपने घर में अकेली थी, क्योंकि उसका पति उसके माता-पिता के घर गया था। सुबह उसके देवर और देवरानी उसके छोटे बच्चे को लेकर भी माता-पिता के घर चले गए। इसी दौरान करीब 10 बजे गांव के ही हरिराम उर्फ हरियर (35) ने महिला को अकेला पाकर घर में घुस गया।

 

जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल धारा 351(2), 64, 332(ख) के तहत मामला दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को उसी के गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 11 फरवरी को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। इस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool