Rape in Rented Room: किराये के कमरे में कलयुगी राक्षस की हैवानियत! दरवाजा खुला. युवती से मांगा पानी. और फिर जो हुआ, रूह कांप उठी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शपुर: Rape in Rented Room: कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने किराए के मकान के बाहर टहल रही थी, तभी बगल के कमरे के सामने एक युवक खड़ा नजर आया।

Rape in Rented Room: युवक को अपनी ओर आते देख वह तुरंत अपने कमरे के अंदर चली गई। कुछ देर बाद वही युवक पीने के लिए पानी मांगते हुए उसके कमरे के बाहर आया। युवती ने उसे पानी की बोतल थमाई, लेकिन आरोपी ने अचानक बोतल कमरे में फेंक दी और जबरन कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी ने पीड़िता को जमीन पर पटक दिया और शोर मचाने पर उसका मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया और करीब आधे घंटे बाद फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता ने पड़ोसी और सहेली को इसकी जानकारी दी। आरोपी से युवती की कोई पूर्व पहचान नहीं थी।

Rape in Rented Room: पुलिस के अनुसार चूंकि आरोपी अज्ञात था, इसलिए पहचान में तकनीकी कठिनाइयाँ आ रही थीं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने कुनकुरी के सभी 15 वार्डों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान एक संदिग्ध का फुटेज हाथ लगा, जो हालांकि धुंधला था, लेकिन हुलिया, कद-काठी के आधार पर संदिग्ध की पहचान के प्रयास तेज किए गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आदर्श नगर कुनकुरी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पीड़िता से पहचान कराई गई, जिसने आरोपी की पुष्टि कर दी। आरोपी की पहचान अंकित खाखा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com