Rekha Gupta Oath Ceremony: दिल्ली के रामलीला में राजनीति की एक अलग ही बयार बह रही है. देश के कद्दावर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. दिल्ली में 27 साल के वापसी पर भाजपा सीएम पद की शपथ का भव्य आयोजन कर रही है.
भाजपा शासित राज्यों के कद्दावर नेता जुटे हुए हैं. दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के शपथ मंच पर मुख्यमंत्रियों का जमावड़ा लगा हुआ था, तभी पीएम मोदी की इंट्री होती है.
पीएम मोदी मंच पर खड़े सभी मुख्यमंत्रियों को हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए वह आगे बढ़ते जा रहे थे, तभी उनकी नजर हनुमान पर पड़ी. जी हां, दक्षिण भारत में हिंदू नेता का प्रतिक और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण को देखते ही पीएम मोदी रूक जाते हैं. उनका हाथ खिंच कर हाथ-मिलाते हैं, ठीक-ठाक समय तक हाल चाल करते हैं. साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू से भी हाथ मिलाकर आगे बढ़ते हैं.
भीड़ से अलग पवन
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का शपथ समारोह चल रहा है. मंच पर रेखा गुप्ता के अलावा उनकी मंत्रालय के 6 नेता खड़े थे. साथ ही रामलीला मैदान में ऐतिहासिक पल का साक्षी होने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हुए थे. मगर, पवन कल्याण पहले से इस भीड़ में अलग दिख रहे थे. शरीर पर भागवा वस्त्र धारण किये, माथे पर टीका के साथ-साथ और चेहरे पर तेज के साथ अलग ही दिख रहे थे.
पीएम का पवन प्रेम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर सवार हुए, सभी नेता उनके स्वागत में खड़े हो गए थे. पीएम मोदी सबको हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए गुजर रहे थे. उसी नेताओं की भीड़ में पवन कल्याण खड़े थे. उनको देखते ही पीएम मोदी रूक गए. आगे बढ़कर तुरंत उनका हाथ पड़ लिया, बातें करने लगे. पीएम मोदी का पवन कल्याण प्रेम साफ-साफ दिख रहा था.
यहां देख लें- पुराना वीडियो
పవన్ అంటే పవన్ కాదు.. తుఫాన్ – ప్రధాని మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోడీ గారు
ये पवन नहीं हैं , आंधी है!@narendramodi @PawanKalyan#NDAMeeting#GameChangerPK pic.twitter.com/AmaXRBuHUt
— JanaSena Party (@JanaSenaParty) June 7, 2024
पवन नहीं आंधी
अगर, आपको याद नहीं हो, तो बता दें- जब आंध्र प्रदेश के सीएम का शपथ समारोह चल रहा था, तब पीएम मोदी पहुंचे थे. उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने भीड़ के संबोधित करते हुए कहा था कि यहां जो दिख रहा है न पवन, वो पवन नहीं आंधी हैं.
