नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है, जिसमें पहला मैच केकेआर और आरसीबी टीम के बीच खेला जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को बड़ी खुशखबरी मिली है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श खेलते हुए नजर आएंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ऑस्ट्रेलियाई टीम से इंजरी के चलते बाहर हो गए थे। अब ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें (मिचेल मार्श) बतौर बल्लेबाज खेलने की मंजूरी मिल गई है। ऐसी खबरें है कि वह अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे।
Mitchell Marsh करेंगे IPL 2025 में वापसी
दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान में मार्श की चोट को “लोअर बैक पेन और डिसफंक्शन” के रूप में बताया था और उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद केवल एक बिग बैश लीग मैच खेला था। लेकिन उनकी पीठ की समस्या की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए।
मार्श ने फरवरी में एक बैक स्पेशलिस्ट से सलाह ली और हाल ही में बैटिंग के लिए वापसी की। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें आईपीएल 2025 के लिए मंजूरी मिल गई है, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स उन्हें बॉलर के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते, जो टीम के लिए रणनीति में बदलाव में मदद कर सकता है।
बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मार्च से करेगी। इस सीजन के लिए ऋषभ पंत को कप्तान घोषित किया गया है और पूर्व डीसी कप्तान पर इस बार अपनी टीम को विजय दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
मिचेल मार्श का लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाना
मार्श को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह आगामी सीजन में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। मार्श को लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर का समर्थन मिलेगा, जो उनके साथ पर्थ स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में भी थे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान को सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है और उन्हें आईपीएल का अच्छा अनुभव है। इस बार आईपीएल 2025 में ये उम्मीद जताई जा रही है कि वह लखनऊ टीम के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
