SBI SCO Recruitment: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, जल्द करें अप्लाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से निकाली गई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए आज आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2025 है। एसबीआई आज इस वैकेंसी के लिए आवेदन विंडो को बंद कर देगा।

इसलिए आवेदन करने की सोच रहे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

एसबीआई की ओर से इस बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 62, एससी 22 और एसटी वर्ग में 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन इस बात का ध्यान रखें कि, पंजीकरण की प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी, जब शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से फीस सबमिट कर दी गई हो। साथ ही, उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज, जिनमें- शैक्षिक योग्यता से जुड़े दस्तावेज, बायोडाटा, आईडी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक होगा। ऐसा नहीं करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्टिंग/साक्षात्कार के लिए विचार नहीं किया जाएगा।उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

SBI SCO Recruitment: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, आईआईबीएफ द्वारा Forex में सार्टिफिकेट भी होना चाहिए। इस भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल हैं। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इस विषय में जानकारी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए।

SBI SCO Recruitment: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए ये देनी होगी फीस

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 750 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क/सूचना शुल्क नहीं देना हाेगा।

SBI SCO Recruitment: एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीवदारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.bank.sbi पर जाना होगा। अब,होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक पर जाएं। यहां, आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क जमा करें। अब भरे हुए आवेदन पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर सबमिट कर दें। भरे हुए आवेदन पत्र को भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool