उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से कर रहा है। बहुत जगहों पर इसे लगाया भी जा चुका है। महराजगंज के अधिशासी अभियंता परीक्षण हर्ष राज रस्तोगी से खास बातचीत की।इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
इस माह से काम में आएगी तेजी
अधिशासी अभियंता परीक्षण हर्ष राज रस्तोगी ने बताया कि जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा। जो चारों खण्डों महराजगंज, फरेंदा, निचलौल और नौतनवां में लगाए जा रहे हैं। अभी खास फोकस फरेंदा और महराजगंज पर है। अभी तक 11 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। लेकिन मीटर लगाने के काम में नए वित्तीय वर्ष के शुरुआत से ज्यादा तेजी आएगी।
इस तारीख को आ जाएगा बिल डॉक्टर हर्ष राज रस्तोगी ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को बिल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ना ही मीटर रीडिंग के लिए रीडर के आने का इंतजार करना होगा। 1 या 2 तारीख में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिल का मैसेज आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर घर में स्मार्ट मीटर को जल्द लगाया जाए। लोगों से अपील है कि वो स्मार्ट मीटर को लेकर कोई भ्रम न रखें। यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें बिजली चोरी का डर नहीं है।
