अधिकारी ने शेयर किया सांप के गुर्राने का वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक किंग कोहबरा सांप ने अपने मुंह में एक सांप को दबा लिया। इसके बाद तेजी से गुर्राने लगा। रिटायर्ड IFS अधिकारी सुसांता नंदा ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें एक कोबरा सांप अपनी पूरी ताकत से गुर्रा रहा है। अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए आगे लिखा है कि कोबरा दुनिया में सांपों की इकलौती ऐसी प्रजाति है, जो गुर्रा सकती है। इसकी वजह ये है कि इस प्रजाति के सांप जहरीले और बिना जहर वाले सांपों का भोजन करते हैं। वीडियो के क्लिप में कोबरा को घर के अंदर फर्श पर फन फैलाए और मुंह में सांप दबोचे खड़ा हुआ देखा जा सकता है। करीब 14 सेकंड के इस वीडियो में कोबरा के मुंह में सांप फंसा हुआ है। सांप कोबरा के जबड़े बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।
पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स कमेंट्स की बौछार करने लगे। हर कोई अपनी – अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। एक यूजर ने कहा कि इसकी आवाज हैरान करने वाली है। वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा कि मुझे लगता है कि सांपों में यही एक ऐसी प्रजाति है जो गुर्राती है। लेकिन पहली बार एक कोबरा के गुर्राने से मैं डर गया। फिलहाल सांप की इस गुर्राहट को सुनते ही लोग हैरान है। कुछ लोग तो डर गए।
