Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे OnePlus Open 2 और Oppo Find N5! जानें डिटेल्स

Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे OnePlus Open 2 और Oppo Find N5! जानें डिटेल्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टेक टिपस्टर योगेश ब्रार के अनुसार, Qualcomm का यह नया सात-कोर चिपसेट खासतौर पर स्लिम और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है.
 उदाहरण के तौर पर, Samsung इस साल Galaxy S25 Slim लॉन्च कर सकता है, जिसकी मोटाई केवल 6.4 मिमी होगी.

इसके अलावा, अन्य Android निर्माता भी स्लिम स्मार्टफोन की इस ट्रेंड को अपनाने की तैयारी कर रहे हैं.

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बात करें, तो Oppo का Find N5 अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मोटाई 3.7 से 4 मिमी के बीच होगी. यह डिवाइस Qualcomm के सात-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन हो सकता है. इसके बाद OnePlus Open 2, जो Find N5 जैसा ही होगा, इसी चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है.

Snapdragon 8 Elite का यह सात-कोर वर्जन ऊर्जा दक्षता के मामले में बेहतर होगा. एक CPU कोर को हटाने के कारण चिपसेट की थर्मल परफॉर्मेंस बेहतर होगी और यह स्लिम और हल्के स्मार्टफोन्स के लिए उपयुक्त साबित होगा.

हालांकि, परफॉर्मेंस में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन स्लिम और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की थर्मल समस्याओं को सुलझाने में यह मददगार होगा.

OnePlus Open 2 और Oppo Find N5 जैसे स्मार्टफोन्स Qualcomm के इस नए चिपसेट के जरिए तकनीक की नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं. स्लिम और फोल्डेबल डिवाइसेज की बढ़ती मांग को देखते हुए यह चिपसेट गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool