नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसीं नासा की अंतरिक्ष यात्री और ‘भारत की बेटी’ सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर आखिरकार धरती पर लौट आए हैं. एलन मस्क की कंपनी SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए उन्होंने फ्लोरिडा तट के पास लैंड किया.
स्पेसएक्स रिकवरी टीमें उस स्थान पर पहुंच गई हैं जहां बुधवार को ड्रैगन अंतरिक्ष यान उतरा था. यान को रिकवरी वेहिकल के जरिए बाहर लाया गया है. ड्रैगन बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3.27 बजे उतरा. बिल्कुल यही टाइम नासा ने तय किया था.आइए जानते हैं सुनीता विलियम्स की घर वापसी के लाइव अपडेट्स…
सुनीता विलियम्स समेत तीन अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से बाहर निकाला जा रहा है. सबसे पहले उनकी सेहत जांची जाएगी. ड्रैगन फ्रीडम को पानी से बाहर निकालकर रिकवरी पोत पर ले जाया गया.
)Crew9 का डीऑर्बिट बर्न चल रहा है. आठ मिनट का यह थ्रस्टर फायर @SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को अब से लगभग 10 मिनट बाद फ्लोरिडा के तट पर अपने अंतिम स्पलैशडाउन स्थल पर सटीक प्रक्षेप पथ पर ले जाएगा.
सुनीता विलियम्स को लेकर धरती पर आ रहा स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्षयान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के लिए तैयार है, क्योंकि स्प्लैशडाउन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3.27 बजे लैंडिंग तय है.
नासा ने बुधवार को भारतीय समयानुसार अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए उल्टी गिनती शुरू होते ही सुबह 2.15 बजे अपना स्पलैशडाउन कवरेज शुरू कर दिया. स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 2.41 बजे डी-ऑर्बिटल बर्न करेगा. स्पेसएक्स ड्रैगन पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने के लिए खुद को तैयार कर रहा है. सुनीता विलियम्स समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन बुधवार को 3.27 बजे IST पर फ्लोरिडा तट पर उतरेगा.
सुनीता विलयम्स को लेकर स्पेसक्रॉफ्ट पानी पर स्प्लैश डाउन करेगा. इसकी एक खास वजह है. माना जाता है कि इससे नुकसान होने की संभावना नहीं के बराबर रहती है. दुर्घटना होने की स्थिति में हालात को संभालने के लिए काफी वक्त और जगह होती है.
सुनीता विलियम्स की घरवापसी पर पहली अपडेट आ गई है, जो खुश कारने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा तट पर मौसम अभी तक साफ है. सुनीता विलियम्स को लेकर स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान यहीं पर स्पलैशडाउन करने वाला है. नासा और स्पेसएक्स लगातार क्षेत्र में मौसम की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. यानी अब तक मौसम की वजह से कोई देरी नहीं होने वाली. अंतरिक्ष यान बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3.27 बजे लैंड करने वाला है.
SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार 3:27 बजे सुबह धरती पर लैंड करेगा. उन्हें देखने के लिए पूरी दुनिया के लोग आंखें गड़ाए हुए हैं. नासा के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है, क्योंकि नौ महीने से वह इस पल का इंतजार कर रहा था. भारतीयों के लिए भी यह गर्व का पल है. कई लोग सोशल मीडया में उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.
पूर्व इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के बारे में अक्सर जानकारी लेते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का निमंत्रण भी दिया है. उन्होंने एक पत्र भी सुनीता विलियम्स के नाम लिखा है.
Tune in for a splashdown!@NASA_Astronauts Nick Hague, Suni Williams, Butch Wilmore, and cosmonaut Aleksandr Gorbunov are returning to Earth in their @SpaceX Dragon spacecraft. #Crew9 splashdown is targeted for 5:57pm ET (2157 UTC). https://t.co/Yuat1FqZxw
— NASA (@NASA) March 18, 2025












