Trump Announces Auto Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि वे अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले वाहनों और विदेशी ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रम्प 2 अप्रैल से इस फैसले को लागू करेंगे।वहीं, ऐसी कारें जिनका निर्माण अमेरिका में होता है उन पर कोई भी टैरिफ नहीं लगेगा।
टैरिफ को आसान भाषा में समझें तो, अंतरराष्ट्रीय ट्रेड में टैरिफ एक तरह का टैक्स होता है, जो विदेशों से आने वाले सामान पर लगाया जाता है। वहीं, रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब होता है कि अगर कोई देश अमेरिकी सामान पर ज्यादा टैरिफ लगाता है, तो उतना ही टैरिफ अमेरिका भी उस देश पर लगाएगा। इस टैरिफ के ऐलान के बाद भारत और अमेरिका के बीच होने वाले ट्रेड पर भी असर देखने को मिल सकता है।
अमेरिका को मिलेगा इतना फायदा
ट्रंप का मनना है कि अगर लंबे समय तक इस टैरिफ को लागू रखा गया तो इससे अमेरिकी वाहन खरीद की लागत में बढ़त होगी। ट्रम्प का ये भी दावा है कि इससे अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा। व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि इससे राजस्व में सालाना 100 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी। इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा। प्रेसिडेंट ट्रंप के इस फैसले के बाद भारत समते जापान, दक्षिण कोरिया, कनाडा, मेक्सिको, जर्मनी जैसे उनके प्रमुख ट्रेड पार्टनर्स और पर भी नेगेटिव प्रभाव देखने को मिल सकता है।
टेस्ला पर भी पड़ेगा टैरिफ का असर
ट्रम्प ने कहा कि इस टैरिफ का असर टेस्ला को भी प्रभावित करेंगे। उन्होंने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, “इससे टेस्ला कारों के उन हिस्सों की कीमत प्रभावित होगी जो दूसरे देशों से आते हैं।” ट्रम्प के टैरिफ और उन्हें लागू करने की पॉलिसी ने वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मचा दी है।
भारतीय शेयर बाजार के ऑटो सेक्टर में गिरावट
डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ से जुड़े बदलाव फैसले से निफ्टी ऑटो में आज गुरुवार को -1.34% की गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर लैंड रोवर पर ट्रम्प के 25% टैरिफ का सीधा असर होगा। इस कंपनी के शेयरों में आज लगभग 7% तक की गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स के कुल रिवेन्यू में 20 प्रतिशत से ज्यादा का असर दिख सकता है।
इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों में -1.05% की गिरावट है। इसके अलावा संवर्धन मदरसन के शेयर 3.11 प्रतिशत तक फिसल गए हैं। इस कंपनी के मैक्सिको और जर्मनी में भी ओईएम प्लांट हैं। कंपनी के ग्लोबल रिवेन्यू में यूएस मार्केट का 6-7% हिस्सा है।
Eicher मोटर्स के शेयर 0.81 फीसदी तक गिर गए हैं। इसके अलावा यूएस मार्केट में की इसका असर देखने को मिल रहा है। जनरल मोटर्स के शेयर में भी आज गिरावट देखने को मिली है।
