UP News: योगी सरकार हर माह देगी 4 हजार रुपए, मिलेंगी ये सुविधाएं, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश 23 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक खास योजना लेकर आई है। इसके तहत 4 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इतना ही नहीं कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

जिस योजना के तहत ये सब होगा उसका नाम है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना। तो आइए जानते हैं यह पूरी योजना क्या है? किन लोगों को इसके तहत लाभ मिलेगा?

अनाथों का सहारा बनेगी सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अनाथों का सहारा बन रही है। सरकार उन बच्चों को प्रति माह 4 हजार रुपए देगी जिनके माता पिता नहीं है। हालांकि यह योजना कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को लाभ दे रही थी। लेकिन अब सभी अनाथ बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

इस योजना के तहत, सरकार ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करती है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।अन्य सुविधाओं की बात करें तो ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए विशेष अनुदान की व्यवस्था भी की गई है। स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा दी जाती है। इसके तहत अनाथ बच्चों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलता है, ताकि वे किसी भी बीमारी या चिकित्सा जरूरतों के लिए परेशान न हों।

जिन बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं होता उनके लिए सरकारी बाल देखभाल संस्थानों में रहने की व्यवस्था की जाती है. बालिकाओं के लिए विशेष सहायता की गई है. इस योजना के तहत अनाथ बालिकाओं को विवाह के समय आर्थिक सहायता भी दी जाती है।

ये है मापदंड

इस योजना का लाभ लेने वाले

बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। माता-पिता या कमाने वाले संरक्षक का निधन हो चुका हो। बच्चे का उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है। बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होनी चाहिए।आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन तरीके से की जा सकती है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com