Vande Bharat Express: होली के लिए 21 मार्च तक चलेंगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस, UP-बिहार का ये है शेड्यूल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Holi 2025 Vande Bharat Express: 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली पूरे भारत में मनाया जाएगा। कई लोग इस त्यौहार पर अपने घर जाने के लिए ट्रेन का ऑप्शन चुनते हैं। जबकि कुछ लोग आस-पास के शहरों से सड़क से ही यात्रा करना पसंद करते हैं, वहीं लंबी दूरी तय करने वाले लोग अक्सर हवाई जहाज का भी इस्तेमाल करते हैं।

होली के दौरान बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें दिल्ली और पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। ये 8 मार्च से शुरू हुई हैं और 21 मार्च तक चलेगी। इस ट्रेन का फोकस त्योहार के दौरान भीड़भाड़ को कम करना है।

होली के लिए चलेंगी ये वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Schedule For Holi 2025)

नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, छपरा और पाटलिपुत्र जंक्शन पर रुकेगी। यह पहल दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बड़ी संख्या में बिहारियों के लिए है जो अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाना चाहते हैं।

टाइम्स नॉउ की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 16 कोच वाली यह स्पेशल ट्रेन सोमवार को छोड़कर रोजाना सुबह 8:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर रोजाना सुबह 5:30 बजे पटना से रवाना होगी और रात 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का भी मिलेगा ऑप्शन (Special Trains For Holi 2025)

वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली और पटना के बीच 14 अन्य विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। ये ट्रेनें 25 मार्च तक चलेंगी। दिल्ली-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 मार्च से 17 मार्च तक चलेगी, जो सुबह 11:35 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे पटना पहुंचेगी।

आनंद विहार-राजगीर स्पेशल ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से दोपहर 12:30 बजे चलेगी और पटना होते हुए शाम 7:50 बजे राजगीर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन राजगीर से रात 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने बिहार के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाली कई अन्य होली स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की हैं। इनमें दिल्ली-भागलपुर और नई दिल्ली-गया जैसे रूट शामिल हैं। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इन सेवाओं के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा पटना के लिए नियमित ट्रेन सेवाएं भी चालू रहेंगी। भारतीय रेलवे का प्रयास है कि इस साल की ये व्यवस्था सुनिश्चित करें कि लोग बिना किसी परेशानी के अपने परिवार के साथ होली मना सकें।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool