मलेशिया में गैस पाइप फटने से लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक उठीं ऊंची लपटें-देखें खौफनाक वीडियो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली, 01 अप्रैल 2025:लेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के निकट सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में मंगलवार को एक गैस पाइपलाइन के अंदर आग लगने से भीषण विस्फोट हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने आसपास के आवासीय क्षेत्रों को खाली कराने का आदेश दिया। आग लगने के कारण कई किलोमीटर तक ऊंची लपटें देखीं गईं। मध्य सेलंगोर राज्य के पुत्रा हाइट्स में एक गैस स्टेशन के पास लगी आग लगने की सूचना मिलते ही सेलंगोर के दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय समाचार पत्र द स्टार ने अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल के हवाले से बताया कि मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने का कारण पाइपलाइन का फटना बताया है।

आग की ऊंची लपटें देखी गईं

आग इतनी भयंकर थी कि कुछ निवासियों ने कहा कि उन्हें अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिलती हुई महसूस हुईं, ऐसा माना जाता है कि यह पहले हुए आग के विस्फोट के कारण हुआ था। दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आग का एक विशाल बादल आसमान में उठता देखा जा सकता है।

अंग्रेजी भाषा के अखबार द स्टार के हवाले से अग्निशमन विभाग के निदेशक वान मोहम्मद रजाली वान इस्माइल ने कहा कि बचाव अभियान के लिए दर्जनों अग्निशमन कर्मियों को तुरंत भेजा गया। टीम ने आग का कारण फटी हुई पाइपलाइन को बताया। संचालन के सहायक निदेशक अहमद मुखलिस मुख्तार ने मलयमेल को बताया कि सुबह 8:10 बजे के आसपास संकट की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, “आग की वजह पेट्रोनास गैस पाइपलाइन में रिसाव था, जिसकी वजह से पाइपलाइन का करीब 500 मीटर हिस्सा आग की चपेट में आ गया।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्निशमन बचाव दल को इंजन, चिकित्सा प्रतिक्रिया वाहन, पानी के टैंकर और खतरनाक सामग्री इकाई के साथ भेजा गया। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना में हताहतों की पुष्टि नहीं की है।

देखें खौफनाक वीडियो

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool