Waqf Amendment Bill 2025: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश कर दिया गया है. इस दौरान कांग्रेस ने जोरदार हंगामा किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया, जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पेश करते हुए जवाब दिया.
चर्चा के दौरान सपा के सांसद अखिलेश यादव और गृहमंत्री अमित शाह के बीच भी काफी ज्यादा बहस देखने को मिली. अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ना चुने पर सवाल भी उठा दिया.
अमित शाह ने दिया करारा जवाब
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में इस समय मुकाबला चल रहा है कि सबसे खराब हिंदू कौन है? उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अभी तक अपना अध्यक्ष तय नहीं कर पा रही है.
अखिलेश का बयान सुनते ही गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत जवाब दिया. उन्होंने कहा, अखिलेश जी, ये कोई पांच लोगों की पार्टी नहीं है, बल्कि करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हमारे यहां अध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक तरीके से होता है. अमित शाह ने आगे चुटकी लेते हुए कहा, आप निश्चिंत रहें, आप 25 साल तक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे!
अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नहीं चुन पाए. अखिलेश ने नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए पूछा, क्या इससे कोई फायदा हुआ? गंगा-यमुना साफ हुई? उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने गोद लिए गांवों का क्या किया? उन्होंने ईद पर पाबंदियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हर धर्म के नेता ईद पर जाते थे, लेकिन इस बार रोक लगा दी गई. क्या संविधान यही सिखाता है?
अखिलेश ने महाकुंभ को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि बिना तैयारी के 100 करोड़ लोगों को बुला लिया, जिससे हजारों लोग खो गए. वक्फ कानून पर उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर कारोबार करना चाहती है और लोगों के घर छीनने की कोशिश कर रही है. उन्होंने पूछा कि जब समाज इस फैसले को नहीं मान रहा, तो बीजेपी इसे जबरदस्ती लागू क्यों कर रही है?
