आज के इस डिजिटल युग में ऐसी ऐसी चीजें देखने और सुनने को मिलती है कि हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसा एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र छात्रा ने व्च्हाट्सएप पर निकाह कर लिया।
दोनों ने एक दूसरे को पति पत्नी मान लिया। व्हाट्सएप पर निकाह के बाद लड़की अपनी मांग में सिंदूर भी लगाने लगी। अब दोनों साथ रहने की जिद पर अड़े हैं।
व्हाट्सएप पर किया निकाह:
रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र और छात्रा के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले दिनों दोनों ने व्हाट्सएप पर तीन बार कबूल है लिखकर निकाह कर लिया। जब परिजन इस ‘वर्चुअल निकाह’ के खिलाफ हुए तो लड़का लड़की को साथ रखने को लेकर अड़ गया। शादी की जिद को लेकर थाना पहुंचे छात्र ने दावा किया कि प्रेमिका ने व्हाट्सएप पर तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर उसे अपना पति मान लिया। वहीं, वो भी उसे अपनी पत्नी मानता है। हालांकि, जब इस बात की जानकारी दोनों के घरवालों को हुई तो वे इस रिश्ते का विरोध करने लगे क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं। दोनों के परिजनों ने उनसे उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया।
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग:
प्यार में पागल छात्र मुजफ्फरपुर नगर थाने पहुंचा और वहां करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। वो प्रेमिका से किसी भी कीमत पर शादी करने की जिद पर अड़ गया। पुलिस की समझाइश के बाद भी वो अपनी जिद पर अड़ा रहा। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार छात्र जिले के पंकज मार्केट का रहनेवाला है। जबकि छात्रा बोचहां थाना क्षेत्र निवासी है। युवक ने बताया कि उसका छात्रा से दो साल से प्रेम संबंध है।
फिलहाल दोनों इंटर (12वीं) की परीक्षा दे रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से मिलने की बहुत कोशिश की लेकिन छात्रा के परिजन उसके साथ सेंटर पर आते हैं, इस कारण मुलाकात नहीं हो पाई। इस बात से छात्र परेशान हो गया और पागलों जैसी हरकतें करने लगा। इस पर युवक की बहन ने नगर थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई।
लड़की ने भी माना पति, लगाने लगी सिंदूर:
छात्र की बहन का कहना है कि उसका भाई प्यार में इस कदर पागल हो चुका है कि उसने अपने माता-पिता और पूरे परिवार से दूरी बना ली है। ऐसे में पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर उसके मोबाइल की जांच की। मोबाइल में लड़की के साथ उसकी कई तस्वीरें और व्हाट्सएप चैट मिले। लड़की ने भी उसको अपना पति मान लिया। वो उसके नाम का सिंदूर भी लगाती है। दोनों घरवालों से छिप-छिपकर मिलते थे। बहन की शिकायत के बाद नगर थाने में छात्र को घंटों तक समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ा रहा। फिलहाल पुलिस दोनों परिवारों से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है। इधर, ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
