Xiaomi 15 को टक्कर देते हैं ये Smartphone, OPPO से लेकर IQOO तक शामिल, देखें लिस्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Xiaomi ने भारत में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया है. इन्हें चीन और ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया था और इनके फीचर्स के बारे में भी जानकारी आ गई थी. भारत में Xiaomi 15 के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये रखी गई है, वहीं Ultra 15 (16GB+512GB) के लिए ग्राहकों को 1,09,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

इनकी बिक्री 3 अप्रैल से शुरू होगी. आइए आज नजर डालते हैं कि Xiaomi 15 के अल्टरनेटिव के तौर पर आप और कौन-से फोन खरीद सकते हैं.

Vivo X200

इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रियो कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32 MP का लेंस दिया गया है. मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 से लैस यह फोन 5800mAh की बैटरी के साथ आता है. फ्लिपकार्ट से इसे 65,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Realme GT 7 Pro

रियलमी के इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. गजब की परफॉर्मेंस के लिए इसे Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस किया गया है. कैमरा की बात करें तो यह 50 MP + 8 MP + 50 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप से साथ उपलब्ध है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5800 mAh की बैटरी दी गई है, जो Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फ्लिपकार्ट पर यह 59,999 रुपये में उपलब्ध है.

iQOO 13 5G

iQOO के इस फोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें भी Qualcomm का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है. इसके रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रियो कैमरा सेटअप मिलता है. सेल्फी के लिए यह 32 MP कैमरे से लैस है. पावर के लिए इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है. अमेजन से इसे 54,998 रुपये में खरीदा जा सकता है.

OPPO Find X8

OPPO Find X8 में 6.59 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 9400 चिपसेट पावर करता है. यह भी 50 MP + 50 MP + 50 MP रियर कैमरा और 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसकी बैटरी कैपेसिटी 5630 mAh है. फ्लिपकार्ट पर यह 69,999 रुपये में उपलब्ध है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool