रायपुर 02मार्च 2025 : अंबिकापुर नगर निगम में आज बीजेपी मेयर मंजूषा भगत ने CM विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में शपथ ली। इनके साथ 48 वार्डों के पार्षद ने भी शपथ ली। वहीं शनिवार को धमतरी में रोहरा ने मेयर के रूप में पहले फैसले पर साइन भी की। यह फैसला स्वच्छता दीदियों को साप्ताहिक अवकाश देने का था।
धमतरी के अलावा शनिवार को जगदलपुर में संजय पांडेय और दुर्ग में अल्का बाघमार ने भी मेयर पद की शपथ ली। धमतरी के इंडोर स्टेडियम में मेयर के साथ 40 पार्षदों का भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इनमें 27 भाजपा, 8 कांग्रेस और 5 निर्दलीय पार्षद शामिल रहे। वहीं रोहरा ने गंगाजल छिड़ककर मेयर चेंबर में एंट्री ली।
शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम पहुंचे रामु रोहरा बीजेपी युवा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान एक अनूठी परंपरा भी निभाई गई। महापौर को मंत्रोच्चार के बीच तराजू में बैठाकर सवा क्विंटल चावल से तौला गया।
नगर निगम में प्रवेश करने से पहले उन्होंने निगम के चौखट पर मत्था टेका, और पदभार ग्रहण करने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान, पंडितों ने गंगाजल छिड़ककर नगर निगम परिसर का शुद्धिकरण किया।
महापौर रामु रोहरा ने बताया कि, मैंने सबसे पहला हस्ताक्षर स्वच्छता दीदियों को साप्ताहिक अवकाश देने वाली फाइल पर किया है। इसके अलावा, शहर की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का काम भी प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा।
रोहरा ने कहा, पिछले 5 साल में भ्रष्टाचार के कारण नगर निगम में अशुद्धि फैली हुई थी, इसलिए सबसे पहले शुद्धिकरण जरूरी था। जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से काम करेंगे।
इस समारोह में धमतरी के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी ने अध्यक्षता की। इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
