दल्लीराजहरा: मनीष ट्रेवल्स की बस में लगी आग, पूरी तरह जलकर खाक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

दल्लीराजहरा,, शनिवार रविवार की मध्य रात्रि लगभग 4:00 बजे मनीष बस ट्रेवल्स की नई चमचमाती बस जो बाराती लेने के लिए दुर्ग से दल्लीराजहरा बस स्टैंड में पहुंची थी किसी अज्ञात कारणों की वजह से आग लग जाने से मनीष ट्रेवल्स की बस जलकर खाक हो गई,


यह एक गंभीर घटना हो सकती थी कारण के समीप में ही पेट्रोलियम टैंकर भी खड़ा था और दर्जनों बसे वही थी समय रहते हैं फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आज को अपने काबू में लिया, हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते पहुंच जाती है तो शायद नुकसान कम होता परंतु आपको काबू पा लिया गया,जिसमें एयर कंडीशन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। राहत की बात यह है कि इसमें किसी व्यक्ति की जान का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्ष दर्शियों और थाना प्रभारी के अनुसार
यह घटना दल्ली राजहरा के न्यू बस स्टेशन में लगभग 4 बजे की है

बस नंबर CG 04 BP 6100 (मनीष ट्रैवल्स) शादी समारोह के लिए विशेष रूप से लाई गई थी।
बस में सो रहे व्यक्ति ने धुआं उठता देखा और बाहर निकलकर जान बचाई

इंजन की तरफ से आग लगी, जिससे पूरी बस जल गई।

फायर ब्रिगेड को कॉल करने में समस्या आई, बाद में बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

पूरी बस जलकर ढांचे में तब्दील हो गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।
आसपास अन्य बसें और एक पेट्रोल टैंकर भी खड़ा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था

सिर्फ बस को नुकसान हुआ, जनहानि नहीं हुई।

संभावित कारण:

तकनीकी खराबी: इंजन या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग सकती है।
मानव त्रुटि: कोई बाहरी कारण, जैसे ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आना,,
दल्ली राजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर आग पर काबू पाया गया और आग लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज कैमरा को खंगाला जा रहा है उन्होंने कहा कि
बसों की नियमित जांच और रखरखाव किया जाए
सभी बसों में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य किया जाए,फायर ब्रिगेड की उपलब्धता में सुधार हो, ताकि समय पर सहायता मिल सके,,000

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool