नर्सिंग सेवाओं पर किया मंथन, पढ़े गए शोधपत्र और की चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुर्ग, 01 मार्च 2025: शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग का तृतीय राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन (हाईब्रिड मोड पर) का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। सम्मेलन की थीम ’’नर्सिंग पावर टू चेंज द वर्ल्ड’’ थी। सम्मेलन में राज्य के विभिन्न शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालय से बी.एस.सी. नर्सिंग एवं एम.एस.सी. नर्सिंग छात्राएं, नर्सेस एवं नर्सिंग शिक्षिकाएं ऑनलाईन एवं ऑफलाइन माध्यम से शामिल हुए। आयोजन में मौजूद विषय विशेषज्ञों के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन से भी वक्त गणों ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने विचार रखे।

सम्मेलन में मॉडल प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें राज्य के विभिन्न शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालयों से आईं प्रतिभागी छात्राओं ने थीम पर मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया। इसके साथ ही रील्स मेकिंग प्रतियोगिता भी रखी गई थी। जिसमें प्रतिभागियों ने थीम आधारित रील बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता रमा राजेश, प्राचार्या, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग ने की। सम्मेलन हेतु सचिव ममता शशि साहू, सह-प्राध्यापक, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग रहीं। वंदना चौहान, सह-प्राध्यापक, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय,दुर्ग एवं सुनीता वर्मा, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, दुर्ग सम्मेलन के समन्वयक के रूप में उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग की भूमिका पर हुई चर्चा

इस अवसर पर पैनल चर्चा का विषय नर्सिंग पावर टू चेंज द वर्ल्ड रखा गया था, जिसमें पैनलिस्ट डॉ. एनी कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन (टीएनएआई), डॉ. अभिलेखा बिस्वाल प्रिंसिपल पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई, डॉ. बेनी बुसान चाको प्रिंसिपल बेथनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई, रचना सोनी डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट एम्स, रायपुर थे। मॉडरेटर रीमा राजेश प्रिंसिपल गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दुर्ग थीं। वैज्ञानिक सत्र में “स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों का डिजिटलीकरण, नर्सिंग कार्यबल का कौशल उन्नयन और पुनः कौशल करण” विषय पर वक्ता श्रीमती मिनिमोल वर्गीज मुख्य नर्सिंग अधिकारी, फोर्टिस हेल्थ केयर, मुलुंड, मुंबई ने अपने विचार रखे। जिसकी अध्यक्षता डॉ. रोजा प्रिंसी प्रोफेसर (विभागाध्यक्ष), मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई ने की।

नर्सिंग सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने किया विमर्श

दोपहर के सत्र में ‘भविष्य के नर्सिंग कार्यबल के लिए गुणवत्तापूर्ण नर्स शिक्षकों को सशक्त बनाने’ विषय पर हुए वैज्ञानिक सत्र में मुख्य वक्ता डॉली बिस्वास मुख्य नर्सिंग अधिकारी फोर्टिस अस्पताल आनंदपुर कोलकाता थी। अध्यक्षता सपना ठाकुर सह-प्राध्यापक (विभागाध्यक्ष) बाल स्वास्थ्य विभाग शासकीय नर्सिंग कॉलेज, दुर्ग ने की। तीसरे वैज्ञानिक सत्र का विषय “उन्नत नर्सिंग अभ्यास: अवसर का लाभ उठाएँ” रखा गया था। जिसमें मुख्य वक्ता बिंदु जॉर्ज के.एशियाई गैस्ट्रोएंटरोलॉजी संस्थान, हैदराबाद थीं। अध्यक्षता रचना सोनी उप नर्सिंग अधीक्षक, एम्स, रायपुर ने की। चौथे वैज्ञानिक सत्र में “शोध से वास्तविकता तक साक्ष्य आधारित नर्सिंग कार्यबल रणनीति का विकास” विषय पर मुख्य वक्ता वक्ता डॉ. जिबी जियोग्रैड, आदेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस जगदलपुर थीं। अध्यक्षता एल्सी वर्गीस प्रोफेसर (एचओडी) ओबीजी विभाग शासकीय नर्सिंग कॉलेज दुर्ग ने की।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
outfitzr.comstyleupl.comstyleishs.comdressishs.comclothives.commotogearn.comgearxk.comridefxk.commotopron.comridehubr.com