रायपुर, 01 मार्च 2025: CM विष्णुदेव साय ने कहा, हमारी सरकार के प्रयासों से बस्तर में शांति और विकास की नई राह खुली है। बस्तर ओलंपिक में 1 लाख 65 जहर प्रतिभागियों की भागीदारी रही और अब अबूझमाड़ मैराथन में 8000 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। निश्चित रूप से यह बस्तर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बढ़ाने में सहायक होगी।
राजभाषा आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय आठवें प्रांतीय सम्मेलन में सम्मिलित हुआ। इस आयोजन में प्रदेशभर के साहित्यकारों और रचनाकारों की उपस्थिति रही, जहां छत्तीसगढ़ी रचनाकारों की कृतियों का विमोचन किया। आज नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित “छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल डायलॉग” कार्यक्रम में शामिल हुआ और यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई RAMP योजना का प्रदेश में शुभारंभ किया।
