दंतेवाड़ा में 9 राइफल जब्त, नक्सलियों के विस्फोटक सामान भी बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बस्तर 23 मार्च 2025:बस्तर में अब नक्सलियों को एनकाउंटर का डर सता रहा है, इसलिए माओवादी जंगल में हथियार, विस्फोटक समेत वर्दी छिपाकर गांव की तरफ भाग रहे हैं। सुकमा में पुलिस ने एक ही दिन में 2 अलग-अलग जगहों से नक्सलियों के डंप किए 9 हथियार समेत विस्फोटक बरामद किया है। मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है। दुलेड़ कैंप से जवानों को मरकनगुड़ा के जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था। सर्चिंग के दौरान जवानों को यहां नक्सलियों का डंप सामान मिला। जिसमें 6 नग भरमार बंदूक, BGL सेल समेत अन्य वोस्फोटक सामान थे। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने हाल-फिलहाल में ही अपनी बंदूक छिपाकर रखी थी। CRPF, जिला बल, कोबरा की टीम को भी मेट्टागुड़ा के जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। यहां नक्सलियों की मौजूदगी की भी सूचना थी। लेकिन जब जवान पहुंचे तो नक्सली भाग निकले थे। जंगल से नक्सलियों का डंप किया सामान बरामद किया गया। जवानों ने यहां से भी 3 गन, BGL सेल समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किए हैं।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool