बालोद : कन्हैया अग्रवाल बने कांग्रेस के पर्यवेक्षक
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इस सूची में बालोद जिले के लिए कन्हैया अग्रवाल को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
प्रदेश कांग्रेस संगठन के निर्देशानुसार, सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने जिलों में जाकर चयन प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और उचित उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करेंगे। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी और स्थानीय निकायों में कांग्रेस की स्थिति को और सशक्त किया जाएगा।
