नई दिल्ली। Sanjiv Goenka Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत भी बल्ले से फ्लॉप रहे और सीजन की अपनी दूसरी हार का सामना किया।इस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
तस्वीरों में देखकर ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ की हार के बाद गोयनका ने बीच मैदान पंत को फटकार लगाई। इन तस्वीरों को देखकर फैंस को आईपीएल के पिछले सीजन वाले दिन याद आ गए। जैसे संजीव गोयनका ने सरेआम केएल राहुल को डांट लगाई थी।
LSG Vs PBKS IPL Match Highlights: पंजाब किंग्स ने लखनऊ को 8 विकेट से चटाई धूल
आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ को अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 2 विकेट खोकर 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस तरह पंजाब किंग्स ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की, जबकि लखनऊ की टीम को दूसरी हार मिली।
KL Rahul की तरह Sanjiv Goenka ने Rishabh Pant को भी नहीं बक्शा
इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर माना जा रहा है कि वह पंत की टीम और उनके खराब प्रदर्शन की वजह से भड़ास निकाल रहे हैं। वैसे संजीव के उंगली उठाने वाली तस्वीर के पीछे की वजह खुद पंत की फ्लॉप बल्लेबाजी हो सकती है।
सोशल मीडिया पर केएल राहुल और संजीव गोयनका की फोटो को देखकर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस उस पल को याद कर रहे हैं जब पिछले आईपीएल सीजन संजीव गोयनका ने बीच मैदान राहुल को फटकार लगाई थी। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने राहुल को आईपीएल 2025 में रिलीज कर दिया था।
Scene created between Goenka & Pant. 🧐#PBKSvsLSG pic.twitter.com/oU9AS4kbN5
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) April 1, 2025
Sanjiv Goenka and Rishabh Pant after the match. 👀 pic.twitter.com/AzyGSCYPLd
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 1, 2025
Sanjiv Goenka started abusing Rishabh Pant in the Dressing Room after losing LSG vs PBKS IPL match again.#SanjivGoenka #RishabhPant #LSGvPBKS #IPL2025 🔥 pic.twitter.com/qlJsiGtyaV
— 🏏 (@Crickaith) April 1, 2025
Rishabh Pant ने अब तक 3 मैचों में खेली फुस्स पारी
आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने ऋषभ पंत, जिन्हें ऑक्शन 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनसे हर किसी को कुछ बड़ा करने की उम्मीद थी, लेकिन वह अब तक खेले गए तीनों मैचों में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं।
