IAS रजत बंसल को अब आबकारी सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर। आबकारी सचिव आर. संगीता चार महीने की लंबी छुट्टी पर जा रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में सचिव आबकारी का अतिरिक्त प्रभार रजत बंसल को सौंपा गया है। वहीं, श्याम धावड़े आबकारी आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे।

लंबी छुट्टी पर जाने से पहले आर. संगीता ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी शराब कंपनियों के प्रतिनिधि और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। यह बैठक आज दोपहर 2 बजे नया रायपुर स्थित जीएसटी भवन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आबकारी से जुड़ी नीतियों, लंबित मुद्दों और आगे की रणनीतियों पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि संगीता ने अपनी छुट्टी से पहले विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई थी।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool