कुमार साहब अमर रहे, CM विष्णुदेव साय ने दिलीप सिंह जूदेव को किया याद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रायपुर raipur news। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, विराट व्यक्तित्व, ओजस्वी वक्ता, सनातन संस्कृति के रक्षक, आदिवासियों के हितैषी मेरे राजनीतिक गुरु, परम श्रद्धेय दिलीप सिंह जूदेव जी। जिनसे मैंने राजनीति का ककहरा से लेकर जनसेवा का पाठ सीखा। ऐसे महान व्यक्तित्व स्व.दिलीप सिंह जूदेव कुमार साहब जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। कुमार साहब अमर रहे।
बता दें कि 1949 में जशपुर राजपरिवार में जन्मे दिलीप सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ की राजनीति में बड़ा नाम थे। उनकी पहचान जनजातीय समाज के उन लोगों का चरण पखार घर वापसी करवाने के लिए था जो ईसाई मिशनरियों की साजिशों का शिकार होकर धर्मांतरित हो गए थे। 2013 में अपने निधन से पहले तक दिलीप सिंह जूदेव ‘घर वापसी’ का यह अभियान चलाते रहे। जूदेव का का मानना था कि एक बार जब कोई व्यक्ति ईसाई बन जाता है तो उसके मन में भारत माता के लिए वैसा प्रेम नहीं रह जाता। ऐसे में इन लोगों को तोड़ना बहुत आसान हो जाता है। उनका मानना था कि ईसाई मिशनरियों की धर्मांतरण की साजिशें भारत को विखंडित करने की साजिशों का हिस्सा है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool