कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका से रवाना होने से पहले वहां के ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि मंदिर में जाकर दर्शन किया। पीएम मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी मौजूद रहे।
अनुराधापुरा की यात्रा के दौरान मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके भी थे। इस दौरान पीएम मोदी ने बौद्ध अनुयायियों और धर्मगुरुओं के साथ फोटो भी शूट कराया।
बता दें कि अनुराधापुरा कोलंबो से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक आध्यात्मिक शहर है। प्रधानमंत्री ने मंदिर में प्रमुख भिक्षु से आशीर्वाद भी लिया। मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति दिसानायके के साथ अनुराधापुरा में जय श्री महाबोधि में प्रार्थना की। बौद्ध धर्म के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में शामिल इस मंदिर के दर्शन करना भावविभोर कर देने वाला क्षण है।’ उन्होंने कहा, ‘यह शांति, ज्ञान और आध्यात्मिक निरंतरता का जीवंत प्रतीक है। भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहें।’
महाबोधि मंदिर का क्या है महत्व
जय श्री महाबोधि मंदिर का भारत-श्रीलंका सभ्यतागत संबंधों में विशेष महत्व है। मान्यता है कि बोधि वृक्ष की उत्पत्ति भारत के बोधगया में हुई है। सम्राट अशोक की बेटी थेरी संघमित्रा भारत से बोधि वृक्ष का पौधा लाई थी और इस मंदिर के परिसर में वह पौधा लगाया गया था। अनुराधापुरा की यात्रा के दौरान, मोदी और दिसानायके भारत से सहायता प्राप्त दो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री थाईलैंड की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद शुक्रवार शाम कोलंबो पहुंचे थे। इसके बाद वह आज रविवार को भारत रवाना हो गए।
