CG: 4 गांजा तस्कर बस्तर में गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जगदलपुर 27 मार्च 2025. छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बस्तर पुलिस ने 30 किलो गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। ये सभी ओडिशा के रहने वाले हैं। स्कूटी में गांजा भरकर बॉर्डर पार कर जगदलपुर में बेचने ला रहे थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने इनपर कार्रवाई की है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी चोकावाड़ा रेलवे फाटक के पास एक पेड़ के नीचे 2 स्कूटी में 4 लोग खड़े हैं। ये चारों गांजा तस्कर हैं और इनके पास गांजे के पैकेट हैं। मुखबिर से मिली इसी सूचना के बाद नगरनार थाना से जवानों की एक टीम को मौके के लिए भेजा। मुखबिर की सटीक सूचना से जवानों ने चारों को हिरासत में लिया। इनकी तलाशी ली।

इनके पास से गांजा के 2 पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने कुल 30 किलो गांजा जब्त किया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 2 हजार रुपए है। पुलिस जब इनसे पूछताछ किया तो इन्होंने अपना नाम प्रेमचंद गोंडो (19), दीपक बैरागी (18), अमित खोरा (18) होना बताया। वहीं चौथा आरोपी नाबालिग है। इन्होंने बताया कि गांजा ओडिशा से लेकर आए थे। जिसे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (बस्तर) में बेचने वाले थे। ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल और नाबालिग को बाल सुधारगृह भेजा है। पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है। इससे पहले भी भारी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool