Kedarnath dham : हेलीकॉप्टर सेवा के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग होगी शुरू, जानिए कब से और कितना होगा इस बार किराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Kedarnath news: केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। अब हेलीकॉप्टर सेवा के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने जा रही है।दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं।

इसी दिन से केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी आठ अप्रैल को पोर्टल खोल देगा। हेली टिकट की बुकिंग के लिए भी यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण व आईआरसीटीसी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी जल्द वेबसाइट का लिंक जारी करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन, एयरो एयरक्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

केदारनाथ हेली सेवा का किराया- (दोनों तरफ का)

  • सिरसी से केदारनाथ- 6061
  • फाटा से केदारनाथ -6063
  • गुप्तकाशी से केदारनाथ- 8533

सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए साफ-सफाई, यातायात, शौचालय और आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी डा. मुख्य विकास अधिकारी डा. गणेश सिंह खाती ने बताया कि यात्रा से पूर्व सिरोहबगड़ से सोनप्रयाग तक यात्री सुरक्षा, यातायात, शौचालय व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग आदि सुविधाओं के लिए सेक्टर और सब सेक्टर मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।

संबंधित अधिकारियों को 30 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं दुरस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था के देखरेख के लिए जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सिरोहबगड़ से सोनप्रयाग को सात सेक्टर में बांटा गया है।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool