Vidisha News: पत्नी के हैं 6 आशिक, पति को कहा – अब तुम्हारे लिए टाइम नहीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विदिशा 02मार्च 2025  : ध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पति-पत्नी के बीच रिश्ते की एक ऐसी दरार सामने आई है। जिसे सुनकर काउंसलर के भी होश उड़ गए। पति-पत्नी के रिश्तों में विश्वास सबसे ज्यादा जरूरी होता है।

अगर विश्वास नहीं रहता है तो रिश्ते को टिक पाना मुश्किल हो जाता है। इसके बाद पति-पत्नी के बीच रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है। ऐसे ही पत्नी के दिन भर मोबाइल पर बात करने पति परेशान होने लगा। पति ने जब पत्नी से पूछा कि आखिर इतनी लंबी बात कहां करती हों, इस पत्नी ने दो टूक जबाव दे दिया।

पत्नी ने कहा कि उसके 6 बायफ्रेंड हैं। सभी से बारी-बारी से बात करती है। इसलिए समय लगता है। आपको कोई परेशानी हो तो मुझे छोड़ सकते हो। परेशान पति ने परामर्श केंद्र में आवेदन देकर पत्नी को समझाने की गुहार लगाई है।

Vidisha News:पत्नी के 6 आशिक, बारी-बारी से करती है बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदिशा तहसील के एक गांव के पति ने पत्नी पर कई संगीन आरोप लगे हैं। पति का कहना है कि जब से पत्नी आई है वह पूरे समय मोबाइल में व्यस्त रहती है। रात को 2 बजे तक वाट्सएप पर चैट करती है। सुबह 10 बजे सोकर उठती है। इसके बाद दिन भर मोबाइल में व्यस्त रहती है। इतना ही नहीं घर में जींस, पैंट और शॉर्ट पहनती है। उसकी हरकतों से परेशान उसने जब एक दिन उससे पूछा कि आखिर आपका मोबाइल दिन भर व्यस्त क्यों रहता है तो उसने बताया कि उसके 6 बायफ्रेंड हैं। सभी से वह बारी-बारी से बात करती है। इसलिए समय अधिक लग जाता है। पत्नी की बात सुन उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा और वह चुपचाप काम पर चला गया।

पत्नी ने पति को कहा – मुझे छोड़ सकते हो

पत्नी का जवाब सुनते ही पति के होश उड़ गए। पत्नी ने कहा कि अगर तुम्हें कोई दिक्कत है तो छोड़ सकते हो, लेकिन मैं अपने प्रेमियों को नहीं छोड़ सकती हूं। काउंसलर को दिए गए जवाब में पत्नी का कहना है कि 6 प्रेमियों से बात करने में समय लगता है। इसलिए पति को समय नहीं दे पाती हूं।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool