Budget 2025, Stock Market: फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का सबसे बड़ा इवेंट 1 फरवरी, शनिवार को है। इस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी।आम आदमी से लेकर टैक्सपेयर्स और भारतीय उद्योग जगत तक, सभी को बजट से काफी उम्मीदें हैं। वहीं, शेयर बाजार के निवेशकों को भी भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। लगातार गिर रहे बाजार का पूरा फोकस अब बजट पर ही है। ऐसे में शनिवार को बाजार खुला रहेगा या नहीं… इसको लेकर अगर आप भी कंफ्यूज है तो आपको बता दें कि इस दिन मार्केट आम दिनों की तरह की खुलेगा। आइए जानते हैं डिटेल में…
शनिवार को बंद रहता है बाजार
आपको बता दें कि आमतौर पर शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है। हालांकि, 1 फरवरी को बजट डे है ऐसे में शेयर बाजार इस दिन कारोबार के लिए खुले रहेंगे। एनएसई और बीएसई द्वारा जारी अलग-अलग सकुर्लर के अनुसार, आम दिनों की तरह ही 1 फरवरी शनिवार को शेयर बाजार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहेगा। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट 1 फरवरी को सुबह के सेशन में कारोबार के लिए भी खुला रहेगा। कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। बता दें कि साल 2017 और 1 फरवरी, 2020 कोविड-19 महामारी के बाद से यह दूसरी बार है जब 1 फरवरी शनिवार पड़ रहा है।
पहले भी शनिवार को पेश किया जा चुका है बजट
बता दें कि पहले भी ऐसे मौके आए हैं जब केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किया गया। 2015 में बजट 28 फरवरी, शनिवार को पेश किया गया था और शेयर बाजार खुले रहे थे। उस समय, वीकेंड होने के बावजूद एनएसई और बीएसई दोनों एक्सचेंजों द्वारा सामान्य ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया था। हालांकि, आखिरी बार केंद्रीय बजट शनिवार को 2016-2017 में आया था, जब इसे 27 फरवरी को पेश किया गया था और उस दिन बाजार बंद थे। इससे पहले केंद्रीय बजट फरवरी की आखिरी तारीख को संसद में पेश किया जाता था। हालांकि, यह प्रथा 2017 में बदल गई जब तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की कि केंद्रीय बजट हर साल 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।
