नई दिल्ली, 24 फरवरी 2025:अगर आप गूगल पे से बिजली, गैस या पानी का बिल भरते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अब गूगल पे इन सब के रिचार्ज के लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। गूगल पे ने अब यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर सुविधा शुल्क लेना शुरू कर दिया है।
पहले छोटे ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं था, लेकिन अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 0.5% से 1% तक का चार्ज और जीएसटी भी देना होगा। हालांकि, अगर आप यूपीआई के जरिए सीधे बैंक खाते से भुगतान करते हैं तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।यह चार्ज बिजली, पानी और गैस बिल पेमेंट पर लागू होगा। एक साल पहले गूगल पे ने मोबाइल रिचार्ज पर 3 रुपये का शुल्क लिया था और अब बिल पेमेंट पर भी यह नियम लागू हो गया है।
PhonePe और Paytm भी करता है चार्ज
PhonePe और Paytm पहले से ही बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और अन्य सेवाओं पर प्रोसेसिंग फीस ले रहे हैं। अब Google Pay ने भी यही मॉडल अपनाया है। हालांकि यूपीआई से सीधे बैंक ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। गूगल पे से क्रेडिट कार्ड के जरिए बिजली का बिल भरने पर एक ग्राहक को करीब 15 रुपये सुविधा शुल्क देना पड़ा, जिसमें जीएसटी भी शामिल था। इस चार्ज को डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए प्रोसेसिंग शुल्क भी कहा गया।
यूपीआई से नहीं लगेगा चार्ज
गूगल पे का यूपीआई ट्रांजैक्शन में बड़ा हिस्सा है जो करीब 37% है। यूपीआई पेमेंट में पहला स्थान PhonePe का है, जबकि गूगल पे दूसरे नंबर पर है। जनवरी तक गूगल पे ने 8.26 लाख करोड़ रुपये के यूपीआई ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए थे। पहले गूगल पे खुद प्रोसेसिंग खर्च उठाता था, लेकिन अब यह खर्च यूजर्स से लिया जा रहा है। गूगल पे की वेबसाइट पर बताया गया है कि कार्ड से पेमेंट करने पर सुविधा शुल्क लगेगा, जबकि यूपीआई से सीधे बैंक अकाउंट से भुगतान करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
