Global Investors Summit 2025: गौतम अडानी ने इन्वेस्टर्स समिट में दी खुशखबरी, 1 लाख से अधिक जॉब की मिलेगी सौगात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली, 24 फरवरी 2025: आज 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन में कर दिया है। ये समिट 24 से 25 फरवरी तक चलेगी। इस मौके पर कई देशी-विदेशी उद्योगपति और प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

पीएम मोदी ने टूरिज्म से लेकर टेक्नालॉजी तक, कई अहम फैक्टर्स पर फोकस किया है। इतना ही नहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी मध्य प्रदेश के लिए निवेश और नौकरियों से जुड़े बड़े ऐलान किए है।

गौतम अडानी ने किए इतनी नौकरी देने का किया ऐलान (Global Investors Summit 2025:)

गौतम अडानी ने इस समिट में कई बड़े ऐलान किए हैं। मध्य प्रदेश में 2030 तक 1.2 लाख से ज्यादा नौकरियां देने की भी गौतम अडानी ने घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने ये भी संबोधित किया कि अडानी ग्रुप, एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक हवाई अड्डा परियोजना और एक कोयला-गैसीकरण परियोजना(Coal Gasification Project) के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अडानी ग्रुप का सफर बहुत लंबा है। गौतम अडानी ने कहा, ‘आज, मुझे पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट-मीटर और थर्मल एनर्जी के क्षेत्रों में 1,10,000 करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। ये बहु-क्षेत्रीय निवेश 2030 तक मध्य प्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां क्रिएट करेगा।’

Global Investors Summit 2025:इन सेक्टर्स में किया जाएगा निवेश

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पोर्ट्स टू एनर्जी ग्रुप ने पहले ही राज्य में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, रसद और अन्य क्षेत्रों में 50,00 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इतना ही नहीं, इन इंवेस्टमेंट ने 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा की हैं।

पीएम मोदी ने शुरू की 18 से अधिक नई नीतियां (Global Investors Summit 2025:)

पीएम मोदी ने इस बात पर भी फोकस किया कि मध्य प्रदेश देश की ईवी क्रांति के लीडिंग राज्य में से एक है और मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बन रहा है। दो दशक पहले तक लोग MP में निवेश घबराते थे और आज MP निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है।

इस समिट में मध्य प्रदेश से जुड़े इन्वेस्टमेंट पर अधिक फोकस किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को बढ़ावा देने वाली 18 से अधिक नई नीतियों को भी लॉन्च किए। इसमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, जीसीसी, स्टार्ट अप, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन आदि पॉलिसी शामिल हैं। इस समिट के उद्घाटन से पहले निवेशकों को राज्य की इंडस्ट्रियल और निवेश क्षमता को दिखाने वाली एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool