भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के बाद रिश्तों में खटास के बीच मालदीव के मंत्री ने भारतीयों से “उनके पर्यटन का हिस्सा बनने” का अपील की है, क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था इसी पर निर्भर करती है। दोनों देशों के साझा इतिहास पर जोर देते हुए सोमवार को पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल ने कहा कि हमारी नवनिर्वाचित सरकार भारत के साथ मिलकर काम करना चाहती है।
मालदीव के टूरिज्म मिनिस्टर ने क्या कहा?
मालदीव के मंत्री ने कहा, ”हमारा एक इतिहास है। हमारी सरकार भी (भारत के साथ) मिलकर काम करना चाहती है। हम शांति और मैत्रीपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देते हैं। हमारे लोग और सरकार आने वाले भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। पर्यटन मंत्री के रूप में मैं भारतीयों से कहना चाहता हूं कि कृपया मालदीव के पर्यटन का हिस्सा बनें। हमारी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है।