हैदराबाद। हैदराबाद में माधवी लता के पक्ष में प्रचार करने पहुंचीं महाराष्ट्र की अमरावती सीट से भाजपा सांसद और प्रत्याशी नवनीत राणा का वीडियो सामने आया है। नवनीत राणा ने असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए, तो हम बता देंगे।
इस पर अब नवनीत राणा ने कहा कि छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) 15 मिनट नहीं, 15 सेकंड काफी है। पता नहीं चलेगा कि कहां से आया और कहा गया।
वीडियो: नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी की प्रतिक्रिया
नवनीत राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया की। उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी जी से कहता हूं कि उनको 15 सेकंड दे दीजिए। आप क्या करेंगे? 15 सेकंड दीजिए, उसे 1 घंटा दीजिए। हम भी देखना चाहते हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं। कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं। अगर कोई इसके लिए खुला आह्वान कर रहा है, तो ठीक है। पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है। रोक कौन रहा है। हमें बताएं कि हमें कहां आना है, वहां आ जाएंगे।’
इस दौरान ओवैसी ने उन मुस्लिमों के नाम गिनाएं, जिन्हें कथिततौर पर मॉब लिंचिंग में मार दिया गया।
भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने नवनीत कौर राणा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम किसी को धमकी नहीं देते। हम यह नहीं कहते कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो। हम बस इतना कहना चाहते हैं कि 15 मिनट की जगह, 15 सेकंड का समय निकालें और अपना वोट डालें। अगर आप ‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ना चाहते हैं, तो केवल 15 मिनट लगेंगे और अपना वोट डालें।’
कांग्रेस की प्रतिक्रिया- नफरत फैला रही भाजपा
नवनीत रवि राणा के ’15 सेकंड लगेंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी और अमित शाह समाज में नफरत फैला रहे हैं, तो स्वाभाविक है कि उनके कार्यकर्ता और उम्मीदवार भी ऐसा ही करेंगे। अकबरुद्दीन ओवैसी ने जो कहा है, वो गलत है और नवनीत राणा ने जो कहा है, वो भी बेहद शर्मनाक है। ये सभी पीएम मोदी के इशारे पर देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। मोदी ये चुनाव बुरी तरह हार रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि दोनों बयानों की जांच होनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।