अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए आज आवेदन का आखिरी मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट जून सेशन के लिए 20 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके लिए आज यानि की 10 मई लास्ट डेट है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही आवेदन के लिए भरे जा रहे फॉर्म के फीस के लिए अभ्यर्थियों को 11 से 12 मई 2024 तक का समय दिया गया है । भरे गए आवेदन में गलती सुधारने के लिए अभ्यर्थियों के पास 13 से 15 मई 2024 तक का समय है। बता दे कि इस एग्जाम का आयोजन 83 विषयों पर किया जायेगा।
18 जून को होगी परीक्षा
बता दें कि यूजीसी नेट जून सेशन की परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित की गई है। बता दें कि पहले परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी। लेकिन यूपीएससी प्री परीक्षा उसी दिन होने के चलते यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया। परीक्षा से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट कर सकते है।
UGC NET 2024 Registration: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ट्रांसजेंडर के लिए 325 रुपये है. ज्यादा डिटेल्स के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं.
OMR मोड में आयोजित होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देशभर के विभिन्न शहरों में OMR मोड में यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होगा। एग्जाम एक दिन ही आयोजित होगा। इस संबंध में एनटीए जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करेगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध “यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन” पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
यहां पर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन करें।
यहां पर मांगे गए सभी जरूरी जानकारी को भरकर नेट फॉर्म भर दें।
इसके बाद उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें।
भरे गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।