बेगूसराय पुलिस बदमाशों के खिलाफ फुल एक्शन में है. दो इलाकों में छापेमारी कर अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस को एक कार्बाइन मशीन गन, तीन पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए. पुलिस ने यह कार्रवाई बलिया और साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में की. इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र के लाडला होटल के पीछे 10 की संख्या में बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ जुटे हैं.
इस सूचना पर बलिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बगीचे में घेराबंदी कर छापेमारी की और 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से एक कार्बाइन मशीन गन, तीन पिस्टल, कारतूस, 6 बाइक, 11 मोबाइल और 30 हजार कैश बरामद किया गया. इसके साथ ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. जो अपहृत महिला की बरामदगी के बाद कोर्ट में 164 के बयान देकर लौटने के दौरान उसकी हत्या करने की फिराक में थे. इनके पास से दो पिस्तौल, कारतूस और गंजा बरामद हुआ.
पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 12 बदमाशों को अरेस्ट किया
आरोपियों की पहचान राजा कुमार और रोशन कुमार के तौर पर हुई है. जो कोर्ट में 164 के बयान देकर लौट रही एक महिला की हत्या के फिराक में थे. मुखबिर के जरिए पुलिस यह सूचना मिली और घेराबंदी कर बाइक सवार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे
एसपी मनीष ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र में पकड़े गए 10 बदमाश किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बेगूसराय में 13 मई को लोकसभा का चुनाव होना है. इस बीच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया .