सदानंदम बैरोजी,नाकापारा,भोपालपटनम,, बीजापुर
लेम्पस शाखा भोपालपटनम में कार्यरत् कर्मचारी जव्वा मनोज ने 70,000/- वासम शुकाबाई के खाते से किया आहरण,,
वासम शुकाबाई पहुंची जिला कलेक्टर और कार्रवाई के लिए दिया आवेदन,,
ठगी की हुई शिकार,, अब भटक रही,, कोई कार्रवाई नहीं,, गरीबों के खाता से पैसा निकाला जा रहा
भोपालपटनम,,, गरीब एवं कम पढ़े लिखे भोले भाले आदिवासियों को ठगने का खेल लेम्पस कर्मचारी एवं बैंक प्रबंधन खेल रहे हैं,,उनकी मिली भगत की वासम शुकाबाई ठगी की शिकार हुई है और अब बीजापुर कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचकर कड़ी कार्रवाई करने और आहरण किये गए राशि को वापस दिलाने की मांग की है,,वासम शुकाबाई ने बताया कि लेम्पस कर्मचारी एवं बैंक प्रबंधन द्वारा स्वीकृत कर आहरण कर मेरे खाता से ऋण रकम के नाम से वसूली की गई हैं,लेम्पस शाखा भोपालपटनम में कार्यरत् कर्मचारी जव्वा मनोज के द्वारा वासम शुकाबाई की जानकारी के बगैर 70,000/- (सत्तर हजार रूपये) K.C.C. ऋण स्वीकृत कर बैंक शाखा से पैसा आहरण कर लिया गया, उन्होंने बताया कि वासम शुकाबाई पति वासम नारायण जाति गोंड़ ग्राम गोटाईगुड़ा तहसील भोपालपटनम जिला बीजापुर (छ०ग०) की मूल निवासी हैं और कृषि कार्य करती हूं,, मेरा धान पंजीयन लेम्पस शाखा भोपालपटनम में दर्ज है, मेरे खेत में वर्ष 2023 में बोया गया धान लेम्पस शाखा भोपालपटनम में डालने उपरांत जब मैं जिला सहकारी बैंक शाखा भोपालपटनम में अपने खाता क्रमांक 105005563688 से पैसा आहरण करने जाने पर पता चला कि मेरा K.C.C. ऋण में पैसा कट गया है, जबकि मेरे द्वारा लेम्पस भोपालपटनम से K.C.C. ऋण लिया ही नहीं गया था उक्त ऋण मै लिये जैसा बतायाजा रहा है, मुझ किसान को भ्रमित कर मेरे साथ धोखाधडी पूर्वक मेरे नाम से K.C.C. ऋण लेम्पस कर्मचारी एवं बैंक प्रबंधन द्वारा स्वीकृत कर आहरण कर मेरे खाता से ऋण का रकम वसूली की गई है। मुझ गरीब किसान जो पढ़ी लिखी नहीं होने के कारण मेरे साथ इस प्रकार का कृत्य लेम्पस प्रबंधन एवं बैंक संस्था द्वारा षडयंत्र पूर्वक किया गया है जिसकी निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर आहरण किये गए राशि को वापस दिलाया जाए,,वासम शुकाबाई ग्राम गोटाईगुड़ा तहसील भोपालटनम जिला बीजापुर,,00