दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने दी दस्तक, कई उड़ानें डायवर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने शुक्रवार शाम करवट ली जिससे लोगों को भयानक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने शुक्रवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में दस्तक दी. मौसम विभाग ने कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का भी अनुमान लगाया है.

 

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में मौसम बदलने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की नौ उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. आईएमडी द्वारा रात 11.08 बजे 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, बागपत में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया. साथ ही पश्चिमी यूपी के कई अन्य इलाकों में आंधी और धूल भरी हवाओं की ऑरेंज और यलो वॉर्निंग भी जारी की गई है.

 

हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान

 

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ सहित कई इलाकों) के आसपास के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है.

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool