रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 18 अगस्त को सावन महोत्सव पर बॉलीवुड तंबोला आयोजित किया जा रहा है जिसका आज पोस्टर विमोचन सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया गया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया 18 अगस्त होटल बेबी लॉन कैपिटल में आयोजित बॉलीवुड तंबोला के साथ बॉलीवुड आर्केस्ट्रा टीम मुंबई से आ रही है साथ में गुजरात अहमदाबाद से लय अंतानी तंबोला खिलाने आ रहे है। साथ में हिंदी गाने की अलग अलग थीम के साथ बेस्ट ड्रेस,बेस्ट मेकअप,बेस्ट मेहंदी ऐसे दो सौ से ज्यादा उपहार रखे गए है।
सिंधी काउंसिल की महामंत्री राशि बलवानी ने बताया बहुत आकर्षक उपहार रखे गए है। हीरे के हार,हीरे की अंगूठी,हीरे की बाली साथ में सोने की गिन्नी लक्की ड्रा भी रखा गया है। इस आयोजन में महिला विंग से राशि बलवानी,जूही दरयानी,महक लोहाना,लक्ष्मी चंचलानी,कशिश खेमानी,रोमा जैसिंघानी,हेमा जेठानी,कशिश भगवानी,अनीता मेघानी,दीपिका जेठानी,श्वेता सिधवानी,रौनक वासवानी,चंचल बजाज,सोनम बजाज,विक्की लोहाना,दीपक रामनानी,सुनील कुकरेजा,चंदन जैसिंघ,कमलेश भावनानी,राजीव जसवानी,विशाल नारंग,निलेश तारवानी,जितेंद्र मलघानी की सक्रिय भागीदारी इस आयोजन में है।