नई दिल्ली 29 मार्च 2025:भारत न सिर्फ आर्थिक मोर्च पर अपने विकास की रफ्तार का लोहा मनवा रहा है बल्कि अरबपति की संपत्ति की अगर बात करें ये सऊदी अरब की जितनी जीडीपी है, उससे कहीं ज्यादा संपत्ति भारती उद्योगपतियों के पास है. हारुन ग्लोबल की अमीरों को लेकर आयी ताजा सूची में बताया गया कि भारत में 284 अरबपति हैं, यानी पिछले साल के मुकाबले 13 बढ़ गए हैं.
अगर इन सभी की संपत्तियों को एक साथ जोड़ दिया जाए तो ये सऊदी अरब की इकॉनोमी को भी पार कर जाएगी. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 से पता चलता है भारतीय उद्योगपतियों की कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ है, जो देश की जीडीपी की करीब एक तिहाई है.
संपत्ति का ये आंकड़ा सऊदी अरब की जीडीपी से कहीं ज्यादा है, जो 91.35 लाख करोड़ (1,067,582.93 मिलियन डॉलर) है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक, भारत में 284 अरबपति है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 13 बढ़ हैं. पिछले साल के मुकाबले इन अरबतियों की सामूह संपत्ति में 10% का इजाफा हुआ है, जो देश की बढ़ती आर्थिक शक्ति को जाहिर कर रहा है.
हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा, भारतीय अरबपत्तियों की संपत्ति ट्रिलियन डॉलर को पार कर चुकी हैं और ये समृद्धि के नए युग का एक संकेत है. खास बात ये है कि 62% अरबपतियों की संपत्ति में इजाफा हुआ है.
भारत में हाल के वर्षों में अरबपतियों की संख्या मे काफी उतार-चढ़़ाव देखने को मिला है. साल 2022 में देश में 249 अरबपति थे, लेकिन 2023 में बाजार की अनिश्चितताओं के चलते ये संख्या घटकर 187 हो गई थी. हालांकि, 2024 में उसके विपरीत अरबपतियों की संख्या 271 हो गई थी. अब 2025 में भारतीय अरबपतियों ये संख्या बढ़कर 284 हो गई है.
